Article

पुंछ में वायुसेना के काफ़िले पर हमला बीजेपी का चुनाव से पूर्व एक स्टंट - चरणजीत सिंह चन्नी

 06 May 2024

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने जम्मू के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुआ आतंकी हमला को बीजेपी का चुनाव से पूर्व एक स्टंट बताया है। आप को बता दे की आतंकियों ने पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम को भारतीय वायु सेना के काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले में एक सैनिक शहीद और चार अन्य घायल हो गए।


चन्नी ने क्या कहा

कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने जालंधर में एक चुनावी सभा में कहा ''ये सभी चुनावी स्टंट है, आतंकवादी हमला नहीं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीजेपी लोगों के जीवन के साथ खेल रही है। चन्नी ने आगे कहा कि जब भी चुनाव होते हैं तो बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसे हमले किए जाते है। 2019 के पुलवामा हमले की तुलना इस हमले से की, पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि ये हमले वास्तव में नहीं हो रहे हैं, बल्कि सिर्फ बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए है। जब भी चुनाव होते हैं, तो ऐसे स्टंट किए जाते हैं, जैसा कि पिछली बार हुआ था।


फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा 

उधर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी आतंकी हमले को लेकर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि यह बहुत अफसोसजनक है, बीजेपी वाले कहते थे कि आतंकवाद के लिए 370 जिम्मेदार है। लेकिन आज तो 370 नहीं है, तो आतंकी हमले क्यों हो रहे है। इस देश में आतंकवाद है या नहीं, इसका जवाब गृह मंत्री अमित शाह को देना होगा। हमारे सिपाही रोज़ शहीद होते है लेकिन वे खामोश हैं।


बीजेपी की प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चन्नी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह एक घटिया बयान है, जो कांग्रेस पार्टी के मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सेना को मजबूत करने के बजाय उसे कमजोर करने का काम किया है। लेकिन हमारी सरकार ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक जैसा ठोस कदम उठाया। उन्होंने आगे कहा कि संसद हमले के आरोपियों की फांसी रोकने के लिए कांग्रेस ने रात 2:30 बजे सुनवाई करवाई थी। लोग यह नहीं भूलेंगे की 1000 किमी अक्साई चीन का क्षेत्र छीन लिया गया और एक हिस्सा श्रीलंका ने भी ले लिया था।